प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान तथा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रखंड के 15 गांव को चिह्नित किया गया है. इन गांव में 16 जून से 29 जून के दरम्यान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 16 जून को नगरी और धेनुकडीह, 17 जून को रणचापड़ और इंद्रपहाड़ी, 18 जून को रामपुर, 19 जून को बरमसिया, 20 जून को महेशपुर और शंकरपुर, 21 जून को तिलाबाद, 23 जून को जोड़बाहिंगा, 24 जून को चरकाडीह, 25 जून को जोकपहाड़ी, 26 जून को पुतुलबोना, 28 जून को सुगनीबासा और 29 जून को प्रसादपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में बंधित गांवों के वंचित पहाड़िया एवं आदिवासी समुदाय के लोगों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, पीएम किसान, राशन कार्ड, पोषण अभियान, मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत, टीवी मुक्त भारत, टीकाकरण, छात्रवृत्ति, पीएम विश्वकर्मा, वन धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं से जोड़ा जाना है. बैठक में जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, मुखिया, पंचायत सचिव सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है