आठ लैंप्स व तीन एफपीओ में 50 प्रतिशत सब्सिडी पर होगा वितरण संवाददाता, जामताड़ा. खरीफ फसल के तहत जिला को 1700 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध हो गया है. एमटीयू 7029 किस्म के 1700 क्विंटल धान का बीज जिले के 8 लैंप्सों व 3 एफपीओ ( जामताड़ा, नारायणपुर, नाला) में मिलेगा. वितरण के लिए सभी केंद्रों को भेज दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि एमटीयू 7029 किस्म का धान बीज 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 19.50 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा. वहीं किसानों को प्रति एकड़ 25 से 30 किलो धान का बीज सब्सिडी दर पर दिया जायेगा. इसके अलावा आइआर-64 तथा एमटीयू-1010 किस्म के धान का बीज भी जल्द किसानों को मिलेगा. इसके बाद धान के बीज की बुआई जिले में शुरू हो जायेगी. जानकारी के अनुसार, जिले भर में 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है, जबकि 15700 हेक्टेयर में मक्के की खेती का लक्ष्य है. 16700 हेक्टेयर में दलहन की खेती व 860 हेक्टेयर में तेलहन की खेती, 1690 हेक्टेयर में मोटे अनाज की खेती करने का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है