27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार नियुक्ति के 354 पदों के विरुद्ध 242 अभ्यर्थी हुए चयनित, 112 पद रह गये खाली : डीसी

जामताड़ा. चौकीदार नियुक्ति को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने बुधवार समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता की.

जामताड़ा. चौकीदार नियुक्ति को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने बुधवार समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में कुल 354 पदों पर चौकीदार सीधी नियुक्ति के लिए 27 अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें कुल 4782 अभ्यर्थियों (3736 पुरुष एवं 1046 महिला) में से 4552 अभ्यर्थी (3574 पुरुष एवं 978 महिला) शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में सामान्य श्रेणी के कुल 1193 अभ्यर्थी (991 पुरुष एवं 159 महिला), दिव्यांगों में कुल 41 (35 पुरुष एवं 6 महिला) तथा खेलकूद में कुल 3 (2 पुरुष एवं 1 महिला) इस प्रकार कुल 1193 अभ्यर्थी शारीरिक माप (दौड़) एवं शारीरिक जांच परीक्षा के लिए चयनित हुए थे. जिले के आउटडोर स्टेडियम में 14 और 15 मई को आयोजित शारीरिक माप (दौड़) एवं शारीरिक जांच परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 918 पुरुष एवं 144 महिला, दिव्यांगों में 28 पुरुष एवं 3 महिला तथा खेलकूद में 2 पुरुष एवं 1 महिला अभ्यर्थी मिलाकर कुल 1140 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जबकि कम ऊंचाई रहने के कारण 29 पुरुष एवं 15 महिला कुल 44 अभ्यर्थियों को इससे वंचित किया गया. कहा कि चौकीदार नियुक्ति नियमावली के अनुरूप लिखित एवं शारीरिक जांच परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन आज कर दिया गया है. इसमें विभिन्न कोटिवार कुल 242 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जिनमें से 114 महिला एवं 128 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन जिले के आधिकारिक वेबसाइट जामताड़ा एनआइसी पर उपलब्ध है. विभिन्न कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 1. अनारक्षित – 82 (पुरुष – 57, महिला – 25) 2. अनुसूचित जनजाति – 150 (66 पुरुष एवं 84 महिला) 3.) आर्थिक रूप से कमजोर – 10 (पुरुष 5 एवं महिला 5) रिक्त रह गए पदों की विवरणी – 1.) अनारक्षित – 55 2.) अनुसूचित जनजाति – 23 3.) आर्थिक रूप से कमजोर – 34 सामान्य कैटेगरी से चयनित अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी डीसी ने बताया कि सामान्य कैटेगरी में 13 पुरुष एवं 5 महिला कुल 18, बीसी-1 कैटेगरी में 8 पुरुष 4 महिला कुल 12. इसी प्रकार बीसी-2 कैटेगरी में 7 पुरुष, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 5 पुरुष 01 महिला कुल 06, अनुसूचित जाति कैटेगरी में 04 पुरुष, अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में 19 पुरुष 12 महिला कुल 31, अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में 01 महिला, पीएच में 01 महिला 01 पुरुष कुल 02 तथा स्पोर्ट्स में 01 महिला अभ्यर्थी सामान्य कैटेगरी से चयनित हुईं हैं. कहा कि गृह विभाग झारखंड, राँची के अधिसूचना संख्या-2032, 07.04.2015 चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के कंडिका-8 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गयी है. औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची जामताड़ा जिला के अधिकारिक वेबसाइट jamtara.nic.in पर प्रकाशित की गयी है. कहा कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूर्णतया औपबंधिक है. किसी भी स्तर पर किसी भी समय कोई त्रुटि/विशेष त्रुटि/नियमानुसार पात्रता नहीं रहने का मामला संज्ञान में आने पर/अन्य कारणों से अभ्यर्थियों की अभ्यर्थता रद्द/ संशोधित करने का सर्वाधिकार नियुक्ति/चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा. डीसी ने कहा कि कुल 354 पदों के विरुद्ध 242 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 112 पद रिक्त रह गए हैं. इसके लिए भविष्य में पुनः सभी प्रक्रियाओं का पालन कर नियुक्ति की जाएगी. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि, सीओ अविश्वर मुर्मू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel