– जिले में समुचित विधि व्यवस्था संधारण होगी प्राथमिकता : डीसी संवाददाता, जामताड़ा. जिले के 26वें उपायुक्त रवि आनंद ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त कुमुद सहाय से पदभार लिया. इससे पूर्व जिले में नव पदस्थापित रवि आनंद के जामताड़ा आगमन पर पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया. नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार संभालने के बाद जिले के सभी पदाधिकारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा सरकार ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है, मैं आशा करता हूं कि जामताड़ा की टीम के साथ मिलकर विकसित जामताड़ा बनायेंगे. कहा कि जिला का जो भी इश्यूज है, उसे धीरे-धीरे ठीक करेंगे. जिले में पूर्व से चल रहे अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे, जो भी चुनौतियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि मुख्यमंत्री के विजन को पूर्ण करने की दिशा में काम करेंगे. स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास को प्राथमिकता देंगे. जिले में समुचित विधि व्यवस्था संधारण को सुनिश्चित करेंगे. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, गोपनीय प्रभारी विजय कुमार, डीआइओ संतोष कुमार घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है