प्रतिनिधि, जामताड़ा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के संताल परगना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर विकास विभाग ने बिजली पर 5% सर चार्ज लगाने का बिल तैयार कर लिया है. झारखंड के सभी नगर निगम में रहने वाले आम जनता एवं व्यापारियों को 5% सरचार्ज शुल्क देना होगा. नगर विकास विभाग ने बिल तैयार कर आम जनता से इस पर अपनी प्रतिक्रिया ईमेल के माध्यम से मांगा है. ईमेल- (1)[email protected](2) [email protected] है. उस मेल पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है. संजय अग्रवाल ने कहा कि यदि इस 5% सरचार्ज पर नगर निगम की जनता आपत्ति दर्ज कराती है तो नगर विकास विभाग आपकी आपत्ति पर विचार करेगा. अगर निगम की जनता 5% सरचार्ज पर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करती है तो नगर विकास विभाग यह मानकर इस बिल को लागू कर देगा कि नगर निगम की जनता 5% बिजली पर सरचार्ज देने के लिए तैयार है. बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अतिरिक्त 5% शुल्क नगर विकास विभाग को देना होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से अपील की कि इस तरह का कोई भी बिल लागू न करे, जो ना तो जनता के हित में है और ना ही व्यापारियों के हित में. यह बिल वापस लिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है