26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक के 50 व इंटर के 35 उत्कृष्ट छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

प्रजापति समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया. इसका उद्देश्य समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए अपनी प्रतिभा के बल पर सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरणा का संचार करना है.

संवाददाता, जामताड़ा. प्रजापति समाज जामताड़ा की ओर से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रजापति समाज के मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक नवहरि पंडित ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसआई मृत्युंजय पंडित, एएसआई बलराम पंडित (जामताड़ा थाना), प्रकाश पंडित (धनबाद जिला), रामवल्लभ कुम्भकार (सेवानिवृत्त महाप्रबंधक, बीसीसीएल, धनबाद), रामाशंकर पंडित (वरीय अधिवक्ता, देवघर) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रजापति (कुम्हार) समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए अपनी प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरणा का संचार करना है, ताकि उनमें यह भावना पैदा हो कि अन्य की भांति प्रजापति समाज के बच्चे भी सफलता का परचम शिखर स्तर पर लहरा सके. कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कुल 50 विद्यार्थियों तथा इन्टरमीडिएट 2025 की परीक्षा में विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 35 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामविलास पंडित, निमाई पंडित, मनोज प्रजापति, सरयू प्रसाद पंडित, श्रवण पंडित, कालेस्टर पंडित, रामस्वरूप पंडित, भागीरथ पंडित, रामकिशोर पंडित, रमेश कुमार पंडित, सुफल पंडित, मोतीलाल पंडित, काशीनाथ पंडित, मन्टू पंडित, उमेश पंडित , विकास पंडित, सुरेश पंडित, राधेश्याम पंडित सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel