प्रतिनिधि, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक (सत्र 2024-25) छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कुल 66 छात्र-छात्राओं में भुगतान का अनुमोदन करते हुए स्वीकृति प्रदान की. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, जिला कल्याण पदाधिकारी अविश्वर मुर्मू, डीआइओ संतोष कुमार घोष, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है