संवाददाता, जामताड़ा. राहिणी नक्षत्र समाप्त हो गया, लेकिन किसान अभी तक सभी खेतों में धान का बीज नहीं डाल सके हैं. कृषि प्रधान जिला होने के कारण यहां के किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालने का काम कर देते थे. मानसून के आगमन से पूर्व रोहिणी नक्षत्र में किसान अपने खेतों को जोत कर तैयार कर लेते थे, लेकिन इस वर्ष लगातार बारिश होने के कारण किसान राेहिणी नक्षत्र में बीज नहीं डाल सके. इसका प्रतिकूल असर धान की पैदावार में पड़ सकता है. राेहिणी नक्षत्र खत्म के बाद मौसम भी साफ हुआ तो किसान अब खेतों में बीज डालने के कार्य में जोर शोर से जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक विभिन्न लैंप्सों से करीब 800 क्विंटल धान के बीज वितरण किसानों के बीच हुआ है. जिला को एमटीयू 7029 करीब 1700 क्विंटल धान का बीज मिला है. एमटीयू 1010 जिला को 199.90 क्विंटल बीज जल्द जिला को प्राप्त होने वाला है. आइआर 64 जिला में 69.90 क्विंटल जिला को प्राप्त हुआ है. सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया है. इधर मूंग, उरद के बीज के लिए ड्रॉफ्ट लगाया गया है, जल्द ही 600 क्विंटल बीज आयेगा. 98.50 रुपये की दर से मूंग व उरद का बीज किसानों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है