नारायणपुर. पबिया पंचायत के सिकदारडीह गांव में सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक गाय मर गयी. पीड़ित किसान छोटेलाल महतो ने बताया कि घर पर यह हादसा संध्या करीब 6:00 बजे हुआ. इस दौरान बारिश हो रही थी और तेज बिजली कड़क रही थी. बताया कि गाय घर के अंदर ही बंधी हुई थी. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति की हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है