जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मधसा जंगल के पास साइबर अपराध करते एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में साइबर डीएसपी चंद्र शेखर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई. इस दौरान साइबर अपराध करते बिंदापाथर थाना क्षेत्र के जामदेही गांव निवासी फुचन राय को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो मोबाइल व दो सिम कार्ड जप्त किया गया है. इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताडा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 47/2025 दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बताया कि साइबर आरोपी कम्परिफ़ाई एप से फोन पे में 999 रूपए का कैश बैक का मैसेज भेजते है तथा ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते हैं. जैसे ही एक्सेप्ट करता है तो इन लोगों का कम्परिफ़ाई एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं. फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते है. बताया कि आरोपियों का कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, असम है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर जयन्त तिर्की, एसआई पुष्पेश्वर दास, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है