जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया स्थित सामूपोखर में साइबर आरोपी डुमरिया गांव के दिनेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से चार मोबाइल, सात सिम, 01 आधार कार्ड व एक पॉकेट डायरी जब्त किया गया है. इस संबंध में इसके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 51-2025 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है