जामताड़ा कोर्ट. डालसा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर डालसा के अध्यक्ष राधा कृष्ण, प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, डालसा के सचिव पवन कुमार, सीजीएम नीतीश निलेश संगा, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार ने संयुक्त रूप से कई प्रकार के फलदार पौधे लगाये. बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण की रक्षा और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरी पृथ्वी एवं प्रकृति की रक्षा करना है. पर्यावरण हमें जीने के लिए शुद्ध जल, शुद्ध वायु एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध कराता है. अगर हमें इस पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो हम सभी को संकल्प लेकर अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए. मौके पर पीएलवी राजेश दत्त, अमित मिश्रा, निताई मंडल, श्याम सुंदर टूटू, मिहिर सिंह, सिविल कोर्ट के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है