26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक बच्ची की मौत

नाला. नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर घोलजोड़ मोड़ के पास वाहन के धक्के से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गयी.

नाला. नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर घोलजोड़ मोड़ के पास वाहन के धक्के से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की पहचान पीऊ कुमारी (8) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के जामुरिया की रहने वाली थी. बताया जाता है कि बच्ची नाला से टोटो से घोलजोड़ अपने परिजन के घर जा रही थी. इसी क्रम में घोलजोड़ मुख्य सड़क पर टोटो से उतरने के बाद सड़क पार करने के समय पीछे से आ रहे वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने नाला थाने को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला लाया. जहां बच्ची का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आसनसोल रेफर कर दिया गया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए आसनसोल से फिर कोलकाता रेफर कर दिया गया. कोलकाता जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्ची का मौत हो गयी. इस संबंध में नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि वाहन को नाला थाना में जब्त कर लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel