नाला. प्रखंड क्षेत्र के बेगेजुड़ी (डंगालपाड़ा) गांव स्थित अद्वैत आश्रम में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर सैकड़ों कन्याएं कुरुली नदी से पैदल कलश यात्रा में शामिल हुईं. मौके पर विधि विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से शुद्धिकरण के पश्चात गंगा जी का आह्वान पूजन किया गया. कलश स्थापना के लिए समस्त वैदिक कर्मकांड के पश्चात मंगल कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप परिसर तक लाया गया. इस कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. शंकर भगवान की जयघोष से बेगेजुड़ी गांव भक्ति के रंग में सराबोर होता रहा. कथा स्थल पहुंचने के बाद मंगल कलशों को कथा में स्थापित की गयी. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महिलाएं सुबह आठ बजे से अद्वैत आश्रम पहुंचीं एवं कलश के लिए इंतजार करते देखी गयीं. इस शोभा यात्रा को देखने के लिए महिला पुरुष श्रद्धालु सड़क के दोनों खड़े थे. जानकारी हो कि बुधवार से कथावाचिका वृंदावन ब्रजवासी राधा किशोरी हिन्दी एवं बांग्ला भाषा में श्रीमद्भागवत कथा प्रस्तुत करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है