नारायणपुर. पुलिस ने शहरपुर गांव के घर में अवैध कोयला भंडारण करने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि शहरपुर गांव के बद्री पंडित को कोयला भंडारण के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गुप्त रूप से गांव में अवैध कोयला का कारोबार हो रहा था. इस कारोबार में गांव के अन्य लोग भी शामिल थे, जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. सूचना यह भी मिल रही है कि धनबाद और झरिया से पिकअप वैन के माध्यम से रात में कोयला शहरपुर गांव आता है, जहां डंप होने के बाद मोटरसाइकिल से विभिन्न स्थानों पर बेचा जाता है. हालांकि पुलिस ने बद्री पंडित से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया है. थाना प्रभारी मुराद हसन का कहना है कि मंगलवार देर रात्रि एक व्यक्ति किसी कारोबार में संदिग्ध पाया गया, जिसके आधार पर उसे थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है