प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद ने कार्यालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए. दूरदराज से आए करीब 25 फरियादियों ने विभिन्न योजनाओं और व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं. कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. करमाटांड़ की दीदी कैफे की संचालिका ने बीडीओ द्वारा दुर्व्यवहार और कैफे बंद करने की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने जांच का भरोसा दिया. मिहिजाम की एक बुजुर्ग महिला की पेंशन वर्षों से अटकी थी. उपायुक्त ने तकनीकी अड़चन दूर कर ₹20,000 की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. महिला ने भावुक होकर आशीर्वाद दिया. वहीं एक अन्य बुजुर्ग महिला ने दबंगों द्वारा घर से निकाले जाने और खेती न करने देने की शिकायत की. उपायुक्त ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी. साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आश्रय गृह में एक कमरा देने के लिए निर्देश दिया. इसके अलावा एक अन्य दंपती की पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं करने की शिकायत को सुनकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर उनकी समस्या पर समुचित कार्रवाई का निर्देश देते हुए दंपती को एसपी कार्यालय भेजा. स्पॉन्सरशिप योजना, डीवीसी विस्थापन, चौकीदार नियुक्ति जैसे मामलों पर भी उपायुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. जनता दरबार में उपायुक्त का संवेदनशील, सहानुभूतिपूर्ण रवैया लोगों के लिए राहत का स्रोत बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है