मिहिजाम. मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोरायनाला दास टोला में एक युवक ने फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान सुशांत दास (25) के रूप में हुई है. सुशांत प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. सुशांत ने अपनी पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगायी है. हालांकि पत्नी इस समय अपने मायके में है. बताया गया है कि फांसी लगाने से पूर्व मृतक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उसने खोरठा भाषा में लिखा था. ससुराल के लोग मेरे चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं. उन्हे पैसों का बहुत घमंड है. मृतक के पिता भूपेन दास ने बताया कि सुशांत की शादी दो साल पहले निरसा की आरती से हुई थी. उनकी एक महीने की एक बेटी भी है. भूपेन ने आरोप लगाया कि आरती लगातार सुशांत को अनाप-शनाप बोल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. इस बारे में उनके ससुराल वालों से बात करने पर उन्हें ही उल्टा ही दोषी ठहराया. घटना की सूचना मिलने पर मिहिजाम पुलिस के एएसआई अरुण मल्लिक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन में जुटी है. इस घटना से इलाके में शोक की माहौल बना हुआ है. इस घटना पर मृतक सुशांत के पिता ने सुशांत की पत्नी आरती व उसके परिजन के खिलाफ मिहिजाम थाना में केस कराया है. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है