प्रतिनिधि, नाला. दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर शनिवार की देर शाम नतुनडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक मोटरसाइकिल से नाला से महेशमुंडा की ओर जा रहा था. नतुनडीह की समीप अजय बराज योजना के पुल पार करने के बाद बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नाला थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल युवक को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक का उम्र करीब 26 से 27 वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद दुर्घटनाग्रस्त बाइक के जरिए युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोग एवं चौकीदारों के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की जा रही है. बताया जा रहा है कि परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक की पहचान कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है