विद्यासागर. विद्यासागर रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म में ट्रेन में चढ़ रही महिला के पर्स से मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ एक युवक पकड़ाया. जानकारी के अनुसार यात्रियों का मोबाइल चोरी करने का एक बड़ा गिरोह है, जो प्रतिदिन कभी जामताड़ा तो कभी कसियाटांड़, विद्यासागर, मदनकट्टा आदि स्टेशनों में चोरी की घटना को अंजाम देते रहता है. उन लोगों के पास टेंट बनाकर रहने वाली सामग्री भी है. पकड़े गये युवक की पहचान पांडेश्वर जेबीसी पाड़ा के अमर सिंह के रूप में हुई है. उनके दो तीन सहयोगी भागने में सफल रहे. पीड़ित महिला पुतुल देवी ने बताया कि वह मधुपुर जा रही थी. ट्रेन में चढ़ने के क्रम में बदमाशों ने पर्स से मोबाइल निकालने का प्रयास किया. इसी दौरान उसका हाथ जोर से पकड़ लिया और चिल्लाने लगी. इस कारण वह भाग नहीं सका. आरपीएफ के जवान मो असलम सहित अन्य जवान मौके पर पहुंचे और मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को मधुपुर जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां पुतुल देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है