प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में 15 से 17 जुलाई तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए आधार पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए क्लस्टरवार रोस्टर तैयार किया है. शिविर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें नए पंजीकरण के साथ-साथ नाम, पता, उम्र और मोबाइल नंबर का अपडेट भी किया जाएगा. पंजीकरण के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता के आधार कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य है.
पंचायतवार शिविर विभिन्न केंद्रों पर लगेंगे:
धसनियां पंचायत भवन में पालाजोरी, चापुड़िया और धसनियां पंचायत के बच्चों का; सिमलडूबी पंचायत भवन में बिंदापाथर, सिमलडूबी, खमारबाद और डुमरिया पंचायत के बच्चों का; फतेहपुर पंचायत में बानरनाचा, आगैया सरमुंडी, फतेहपुर और सिमलाडंगाल पंचायतों के बच्चों का; तथा बाभनडीहा पंचायत भवन में जामजोड़ी, बाभनडीहा, बनुडीह और आसनबेड़िया पंचायत के बच्चों के लिए शिविर आयोजित होगा. अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का आधार पंजीकरण कराने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है