26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप ने महाविद्यालय में नामांकन शुल्क में वृद्धि का किया विरोध

जामताड़ा. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी, शुल्क में की गयी वृद्धि को लेकर विरोध जताया.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी, शुल्क में की गयी वृद्धि को लेकर विरोध जताया. वहीं, अपने ही महाविद्यालय से इंटर पास छात्रों से टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) की अनिवार्यता को लेकर विरोध दर्ज किया. इस संबंध में छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा. छात्र नेता प्रकाश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों पर मनमानी शुल्क थोप रहा है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में जहां छात्राओं से 800 रुपये और छात्रों से 1000 रुपये नामांकन शुल्क लिये जाते थे, अब उसे बढ़ाकर 1300 रुपये कर दिया गया है, जो छात्रों के साथ अन्याय है. बताया कि महाविद्यालय द्वारा अपने ही कॉलेज से 12वीं पास छात्रों से टीसी और कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है, जबकि अन्य कॉलेजों में ऐसी कोई शर्त नहीं है. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे कॉलेज में तालाबंदी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन पर होगी. मौके पर छात्र अमन प्रसाद, तोहिद आलम, अमित मिश्रा, स्नेहा भंडारी, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, दीपाली कुमारी, अभिषेक मंडल समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel