मिहिजाम. सलानपुर थाना क्षेत्र के देउंदा स्थित मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. प्लांट के शेड नंबर-2 का छज्जा अचानक बारिश के दौरान गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी घायलों को उपचार के लिए आसनसोल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान संजय मंडल, निवासी गया, बिहार के रूप में हुई है. बताया गया कि हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर प्लांट के भट्ठे के पास काम कर रहे थे. शेड गिरते ही मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और कई मजदूर जान बचाकर भागने लगे. हादसे की खबर फैलते ही फैक्ट्री गेट के बाहर मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही एसीपी सलानपुर जावेद हुसैन, ओसी अमित हाटी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. कई बार हादसों की आशंका जताई गई, लेकिन सुरक्षा अधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. मजदूरों का कहना है कि वे रोज अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं और ऐसी लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है