26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या मामले में रूपनारायणपुर से आरोपी गिरफ्तार

मिहिजाम. त्रिकोणीय प्रेम में युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में रूपनारायणपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतिनिधि, मिहिजाम. त्रिकोणीय प्रेम में युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में रूपनारायणपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल मांझी पर जामुड़िया थाना क्षेत्र के निघा निवासी 23 वर्षीय देवज्योति सिंह की हत्या करने का आरोप है. 4 जून को देवज्योति का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथोरा से सीतारामपुर जाने वाली सड़क किनारे मिला था. मौके से पुलिस ने देवज्योति की बाइक भी बरामद की थी. वह राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक फैक्ट्री में काम करता है. 4 जून को वह कार्यालय से बाइक पर लौट रहे थे. इस घटना में देवज्योति के पिता ने बेटे के कार्यालय में काम करने वाले एक अन्य महिला कर्मचारी पम्मी शर्मा को आरोपी बनाते हुए कुल्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद पुलिस ने पम्मी सिंह को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद रूपनारायणपुर पुलिस राहुल मांझी को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल मांझी ने पुलिस के सामने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि वह पम्मी शर्मा से प्यार करता था, लेकिन देवज्योति सिंह उसके प्यार में बाधा बन रहा था. उस बाधा को हटाने के लिए उसने देवज्योति की हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel