जामताड़ा. अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम विनियम एवं उन्मूलन अधिनियम 1986 पर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डालसा सचिव पवन कुमार व जिला श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह ने भाग लिया. मौके पर बाल श्रम रेश्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रभावी एक्शन प्लान तैयार किया गया. इस क्रम में जिले के सभी प्रतिष्ठान ढाबा, दुकान, लॉज, हाॅस्टल आदि स्थानों का आंकड़ा संकलित कर वैसे क्षेत्र जहां बाल श्रम नियोजित किये जाने की संभावना है. उनको चिह्नित कर गोपनीय तरीके से धावा दल द्वारा रेश्क्यू कर पुनर्वास करने पर विचार किया गया. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, चाइल्ड हेल्प लाइन सदस्य मनीषा देवी, बाल कल्याण समिति सदस्य बिमलेंदु विश्वास, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी किरण बाला आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है