जामताड़ा. कार्य में कोताही बरतने और लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करने वाले पंचायत कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें मंगलवार को सदर प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ प्रवीण चौधरी ने कही. कहा, जिन पंचायतों में अबुआ आवास, पीएम आवास और मनरेगा की योजनाओं में परफॉर्मेंस खराब पाया जायेगा, उस पंचायत के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला को अग्रसारित कर दिया जायेगा. बताया कि पंचायतों में चल रहे स्कूलों में खेल मैदान की योजना लेना है. योजना में कार्यरत मजदूरों का एनएमएमएस एप्स के माध्यम से फोटो लोड कर उपस्थिति दर्ज करानी है. गलत पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पंचायत भवन में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव देने को कहा. मनरेगा से जहां आंगनबाड़ी केंद्र भवन बन रहे हैं उसकी समीक्षा की गयी. मंईयां योजना के लिए डीबीटी करने का सुझाव दिया गया. मनरेगा में महिला मजदूरों की संख्या बढ़ाने की बात कही गयी. पूर्व से लंबित योजना को बंद करने का निर्देश दिया. पंचायत मोबिलाइजर को पंचायत भवन की चाबी उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर बीपीओ प्रदीप कुमार टोप्पो, आवास समन्वयक राकेश महतो, इंद्रजीत मंडल, जेइ वकील मुर्मू सहित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है