संवाददाता, जामताड़ा. एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को वर्ष 2022 से लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि उसका निष्पादन एक टाइमलाइन के अंदर करें. वहीं साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने कहा जो साइबर अपराधियों तक सिम सप्लायर का काम करता है, इंफॉर्मर का काम करता है और जो लगातार साइबर अपराध का काम कर रहे हैं, उसे चिह्नित कर गिरफ्तार करें. कहा, सभी साइबर अपराधियों का प्रोफाइल तैयार हो रहा है. उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी, जो साइबर अपराधियों को संरक्षण देते हैं. उस पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने को कहा. एसपी ने बताया कि हेलमेट जांच के साथ- साथ चोरी की बाइक की जांच की जायेगी. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले को हर हाल में नियम का पालन करायें. कहा कि ये सब सिर्फ दुर्घटना दर को कम करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसमें अब और तेजी लाया जायेगा. सभी यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो सहित सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है