26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सक ड्यूटी के समय अन्यत्र पाये जाने पर होगी कार्रवाई : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जो चिकित्सक जहां पदस्थापित हैं वे निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें. अगर कोई चिकित्सक ड्यूटी के समय अन्यत्र ड्यूटी करते पाए गए तो उन्हें किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे और कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने बताया कि स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलाया जायेगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया. बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर ओआरएस का पैकेट एवं जिंक की गोली वितरित करने साथ ही लोगों को डायरिया नियंत्रण के बारे में जागरूक करने को कहा. वहीं विभिन्न पैरामीटर की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विभिन्न पैरामीटरों में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. नाला प्रखंड में खराब परफॉर्मेंस के कारण कुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए एमटीसी सेंटर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाने का निर्देश दिया. जिले में शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं आदि की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि के बारे में विमर्श किया. कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, मरीजों को बेहतर इलाज दें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, एसीएमओ डॉ काली दास मूर्मू, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, एमओआइसी डॉ निलेश कुमार, डॉ डीसी मुंशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel