26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने जामताड़ा में सड़क किनारे चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जामताड़ा. जामताड़ा नगर पंचायत की ओर से अवैध तरीके से सड़क किनारे फुटपाथ अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गयी.

– आक्रोशित ठेला-खाेमचा व गुमटी वालों ने टावर चौक घंटों किया जाम – दुकानदारों का आरोप नगर पंचायत को प्रत्येक माह 300 रुपये देते हैं शुल्क संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा नगर पंचायत की ओर से अवैध तरीके से सड़क किनारे फुटपाथ अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गयी. सीओ अविश्वर मुर्मू, नपं ईओ दानिश हुसैन के नेतृत्व में निकली टीम ने शहर के जेबीसी प्लस टू स्कूल के समीप, स्टेशन रोड, टावर चौक के समीप सड़क अतिक्रमण करने वाले दुकानों को हटाया गया. सड़क किनारे गुमटी-झुग्गी झोपड़ी बनाकर दुकान चलाने वाले को हटाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान करीब 100 दुकानों को हटाया गया. वहीं सड़क किनारे दुकानों को हटाने का निर्देश के बाद सोमवार शाम करीब 4 बजे के बाद टावर चौक पर आक्रोशित ठेला, खोमचा, चाट गुपचुप, गुमटी- चाय दुकानदारों ने घंटों जमकर बवाल काटा. इस दौरान ठेला-खोमचा वालों ने टावर चौक को घंटों जाम कर दिया. दुकानदार विक्की राउत, दिलीप राउत, अजय राउत, संतोष राउत, नवल राउत, झगरू राउत, मलय आदि दुकानदारों का कहना था कि जब नगर पंचायत को शुल्क के नाम पर 300 रुपये प्रति माह देते हैं तो फिर एकाएक आकर हटाने का निर्देश देना कहां तक उचित है. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी चाट-गुपचुप सहित अन्य फास्ट फुड तैयार कर शाम में जब टावर चौक लाया गया तो लगाने से मना किया गया. दुकानदारों ने कहा इससे हजारों का कारोबार प्रभावित हुआ व सामान भी बर्बाद हुआ. चाय दुकानदार विक्की राउत ने बताया कि प्रशासन के कारण 15 लीटर दूध बेकार हो गया जिसकी भरपाई कौन करेगा करेगा. दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रशासन का यह निर्णय हिटलर शाही है, जो चलने नहीं दिया जायेगा. दुकानदारों ने कहा नगर पंचायत ठेला-खोमचा वालों प्रतिदिन शुल्क के नाम पर प्रत्येक माह क्यों 300 रुपये लेता है. वहीं सड़क जाम की खबर सुनते ही सदर थाने की पुलिस व नपं ईओ पहुंचे, जिन्हें दुकानदारों का विरोध का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel