26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणपुर का कृषि विभाग भगवान भरोसे, बीएओ प्रभार में, बीटीएम भी अक्सर रहती हैं नदारद

यहां के अधिकांश लोगों का व्यवसाय कृषि है, लेकिन इन दिनों नारायणपुर प्रखंड का कृषि विभाग जैसे-तैसे और प्रभारों के बोझ तले दब गया है.

नारायणपुर.

प्रखंड का कृषि विभाग इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है. 25 पंचायतों वाली सघन आबादी का यह क्षेत्र कृषि क्षेत्र के लिए जाना जाता है. यहां के अधिकांश लोगों का व्यवसाय कृषि है, लेकिन इन दिनों नारायणपुर प्रखंड का कृषि विभाग जैसे-तैसे और प्रभारों के बोझ तले दब गया है. नारायणपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद जनसेवक राजेंद्र प्रसाद सिंह को मिला हुआ है. साथ ही उन्हें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं जन सेवा कार्यों का भी अतिरिक्त भार मिला हुआ है. बीटीएम सीमावती सिंह अक्सर नदारद रहती हैं. कृषि कार्य से जुड़े हुए लोग जब प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है. आलम यह है कि कई लोगों ने आज तक बीटीएम को देखा भी नहीं है. नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रखंड के कई किसानों ने कहा कि प्रखंड कृषि विभाग का पद इस तरह प्रभार में दबा होना और बीटीएम का लगातार अनुपस्थित रहना क्षेत्र के किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, लेकिन विभाग और वरीय पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे किसानों को कृषि विभाग से जुड़े कार्यों के निष्पादन में काफी दिक्कत होती है. विभाग द्वारा समय से पूर्व खाद बीज उपलब्ध तो करा दिया जाता है. कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण काफी परेशानी होती है. इस गंभीर मुद्दे पर वरीय पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है.

क्या कहते हैं बीडीओ :

प्रखंड क्षेत्र के किसानों को विभाग द्वारा कृषि सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. सामग्री और योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, इसको लेकर लगातार काम हो रहा है. जहां तक बीटीएम के अनुपस्थित रहने की बात है, तो किसान मुझे लिखित रूप में शिकायत दें, कार्रवाई जरूर होगी.

– मुरली यादव, बीडीओ, नारायणपुर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel