26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में भारी बारिश व तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी

जामताड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की ओर से शनिवार की सुबह 8:30 बजे नेशनल बुलेटिन संख्या-6 जारी किया गया है.

संवाददाता, जामताड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की ओर से शनिवार की सुबह 8:30 बजे नेशनल बुलेटिन संख्या-6 जारी की गयी है. विभाग के अनुसार, एक डिप्रेशन (गहरा दबाव) गंगा पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. यह प्रणाली बीते 6 घंटों में लगभग 25 किमी/घंटा की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ी है और सुबह 5:30 बजे यह रांची से लगभग 20 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित था. यह डिप्रेशन अगले 36 घंटों में झारखंड से होकर उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश तथा दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस संदर्भ में झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि “डिप्रेशन और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए हमने पूरे राज्य में स्वास्थ्य अलर्ट जारी कर दिया है. हर जिले के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इमरजेंसी सेवाओं को 24×7 सक्रिय कर दिया गया है. अस्पतालों से लेकर हेल्पलाइन तक हर व्यवस्था अलर्ट मोड पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel