संवाददाता, जामताड़ा. जिला खो-खो एसोसिएशन की नवगठित समिति पर लगाए गए आरोपों को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीडी भंडारी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का निराधार आरोप संगठन की गरिमा और उनके व्यक्तिगत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है, जिसे कदापि सहन नहीं किया जायेगा. डॉ भंडारी ने स्पष्ट किया कि जिन व्यक्तियों ने मेरी छवि धूमिल करने और संगठन को बदनाम करने का प्रयास किया है, जरूरत पड़ने पर उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. संगठन के साख व खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. डॉ भंडारी ने यह भी खुलासा किया कि, “जो व्यक्ति सार्वजनिक रूप से मेरे विरुद्ध झूठे आरोप लगा रहे है, वह स्वयं एक विद्यालय में कार्यरत हैं और वर्षों से खेल चयन प्रक्रिया में पक्षपात करता आ रहा है. वह हमेशा अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देता है. जिले के अन्य विद्यालयों के योग्य खिलाड़ियों को जानबूझकर नजरअंदाज करता है. ऐसे व्यक्ति को नैतिक रूप से किसी भी प्रकार का प्रश्न उठाने का कोई अधिकार नहीं है. नवगठित समिति का कहना है कि वे खेल की मर्यादा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा. मौके पर जिला खो-खो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंचल भंडारी, उपाध्यक्ष डॉ कंचन गोपाल मंडल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनीश रंजन, जिला सचिव नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव जोशी, सह-कोषाध्यक्ष आकाश साव, सदस्य-शिवराम मुर्मू, प्रीतम मुर्मू, राज कुमार, रोहित ओझा, समीर माझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है