नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादल ने बूटबेरिया पंचायत में संचालित आवास सहित मनरेगा की योजनाओं का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभों से मुलाकात की. कहा कि आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करें. सरकार की यह मंशा है कि लोग पक्का घर में रहें. इसके लिए ही आवास योजना लाई गई है. वहीं आवास योजना के किस्तों की राशि देने के बाद पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों से बीडीओ ने कहा कि यह सरासर गलत है. राशि लेने के बाद आवास निर्माण पूर्ण नहीं करना नियम के विरुद्ध है. कहा कि एक सप्ताह के भीतर आवास निर्माण पूर्ण करें अन्यथा राशि की रिकॉवरी कर ली जाएगी. क्योंकि इससे साफ पता चलता है कि आपको आवास की जरूरत नहीं है या जानबूझकर आप आवास योजना को पेंडिंग रखना चाहते हैं. वहीं अबुआ आवास निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कहा कि आवास निर्माण के लिए जैसे-जैसे राशि मिल रही है वैसे-वैसे पूर्ण करें. उन्होंने रोजगार सेवक और पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया कि आवास योजना में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी राशि के लिए समय डिमांड और एमआइएस कराएं, ताकि भुगतान हो सके. मनरेगा की योजनाओं के निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कहा कि इस क्षेत्र में बागवानी काफी लाभकारी और सार्थक साबित हो रहा है. लोग बागवानी योजना का लाभ लें. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, कनीय अभियंता अमित कुमार, रोजगार सेवक अनिल चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है