संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष लखनलाल मंडल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रवि आनंद को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया. बताया कि जामताड़ा जिले में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं की विभिन्न समस्याएं रहने के कारण इन अल्प मानदेय भोगी सेविका, सहायिकाओं को काफी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है. केंद्र सरकार के बाल विकास मंत्रालय के आदेश के आलोक में झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के निदेशक द्वारा जारी आदेश के आलोक में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को सर्वे तथा चुनाव आदि जैसे अन्य काम में नहीं लगाना है. फिर भी उन्हें अपने आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित कार्यों के अलावा अन्य कामों में लगाया जा रहा है, जो सरकार के आदेश के प्रतिकूल है. यह आदेश महीना दिन पहले निकला हुआ है. जिले में आवंटन रहने के बावजूद सेविका सहायिकाओं को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं होता है. जुलाई महीने में मिलने वाली वार्षिक वृद्धि का लाभ भी अनियमित रूप से मिलता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सेवानिवृत होने पर सेविका, सहायिकाओं की ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हो रहा है. विभिन्न केन्द्र में मूलभूत बुनियादी सुविधा का अभाव है. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को जामताड़ा शहर में सड़क अतिक्रमण के कारण हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को बताया. कहा कि शहर में रेस ड्राइविंग के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. ट्रैफिक नियमों पर भी कड़ाई के साथ अनुपालन हो. मौके पर सुजीत कुमार माजी, अशोक भंडारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है