विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार को सीओ चोनाराम हेंब्रम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बाजार क्षेत्र में लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सड़क और नाली पर अतिक्रमण कर दुकानें फैलायी जा रही थी, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सीओ ने एक सप्ताह पूर्व मौखिक रूप से दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण को हटाएं. इसके बावजूद कई दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है. तीन दिन पूर्व सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. चेतावनी में यह भी कहा गया था कि समय पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटाएगा और संबंधित दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद रविवार को सीओ चोनाराम हेंब्रम, अंचल कर्मी हितेश दास तथा चौकीदारों की टीम ने मिलकर पूरे बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में दुकानदारों ने भी सहयोग किया, जिससे सड़कें कुछ हद तक चौड़ी हो गयी और बाजार में आवागमन सुगम हुआ. हालांकि अब भी कुछ दुकानदारों ने नाली के ऊपर दुकान लगाया हुआ है. सीओ ने ऐसे दुकानदारों को 24 घंटे का अंतिम मौका दिया है, अन्यथा आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है