संवाददाता, जामताड़ा झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है. 126 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी ( एसएमओ ) और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएचओ ) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की ओर से सभी चयनित अधिकारियों का ऑफर लेटर तैयार कर लिए गए हैं और 22 जुलाई को मंत्री जी स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. मंत्री ने कहा कि यह राज्य गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी चिकित्सा नियुक्ति है, जो झारखंड के स्वास्थ्य इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा. कहा मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं, मुझे सिस्टम की हर कमजोरी और जरूरत का ज्ञान है. डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता है. झारखंड के हर जिले में अब पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज घर के पास ही उपलब्ध हो सकेगा. उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत न पड़ें. मंत्री ने कहा कि कई बार डॉक्टर दूर-दराज के क्षेत्रों में पोस्टिंग से बचते हैं, क्योंकि वेतन और सुरक्षा की चिंता रहती है, लेकिन मैंने सिस्टम को बदला है. डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थान चयन कराया गया है और उन्हें सम्मानजनक वेतन व पूरी सुरक्षा की गारंटी दी गई है. कहा संताल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है. साथ ही जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त विशेषज्ञों की बहाली की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है