प्रतिनिधि, जामताड़ा. सदर प्रखंड के फागुडीह गांव में बारूद अखाड़ा कमेटी की ओर से मोहर्रम के अवसर पर अखाड़ा खेल का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अखाड़ा खेल में स्थानीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए अपने हुनर का परिचय दिया. पंचायत की मुखिया स्टेनशीला हेंब्रम, वार्ड सदस्य अलाउद्दीन अंसारी, मुस्तफा अंसारी, साहेब खान, रमेश भंडारी, मंटू मियां, फुरकान अंसारी और ताहिर अंसारी आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों और कमेटी के सदस्यों ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. बारूद अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का एक माध्यम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है