संवाददाता, जामताड़ा. जिला कैरम एसोसिएशन का गठन रविवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सीनियर चैंपियन, कैरम के खिलाड़ी विश्वनाथ तिवारी ने की. सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक अरुप कुमार मित्रा, संरक्षक विश्वनाथ तिवारी, चेयरमैन शिवनाथ घोष, अध्यक्ष-रणदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष-नितेश सेन एवं नरेंद्र नारायण, सचिव सूरज कुमार पासवान, संयुक्त सचिव मो. शाहाबाज, राहुल सिंह, अमित मंडल, जूही मंडल व अमित राय, कोषाध्यक्ष-नेहा भारती को बनाया गया. वहीं, कार्यकारिणी सदस्यों में सौगत महता, सोमनाथ दत्ता, भास्कर चांद, रौनक राज, सौरभ झा, मौसम कुमारी काे निर्विरोध चुना गया. जिलास्तरीय कैरम कमेटी के पुनर्गठन में स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखंड के कोषाध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय कैरम निर्णायक सुरजीत झा, स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य दीपक दुबे, जिला ओलंपिक एसोसिएशन से पर्यवेक्षक के रूप में हॉकी जामताड़ा के सचिव डॉ भास्कर चांद थे. सुरजीत झा ने जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्य को पौधा देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अगस्त में जिलास्तरीय कैरम प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है