प्रतिनिधि, जामताड़ा. संयुक्त (इंजीनियरिंग, टीआरडी, और एस एंड टी) रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम के उद्देश्य से 14 जुलाई (सोमवार) से 20 जुलाई (रविवार) तक आद्रा मंडल पर रोलिंग ब्लॉक की योजना है. इस कारण ट्रेन संख्या 68046/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर 14 जुलाई से 20 जुलाई तक होने वाली यात्रा रद्द रहेंगी, जबकि ट्रेन संख्या 68056/68060 (टाटानगर – आसनसोल- बाराभूम) मेमू पैसेंजर 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को होने वाली यात्रा आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में आद्रा से ही प्रारंभ की जायेगी. इन दिनों में आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच ट्रेन परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 68055 (आसनसोल-टाटानगर) मेमू पैसेंजर 15 जुलाई और 19 जुलाई को होने वाली यात्रा को आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जायेगी. आद्रा-टाटानगर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 68060, 15 जुलाई और 19 जुलाई को होने वाली (आसनसोल-बाराभूम) मेमू पैसेंजर ट्रेन की यात्रा आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी. आसनसोल-आद्रा के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18184 (बक्सर-टाटानगर) एक्सप्रेस ट्रेन 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को होने वाली यात्रा, यदि समय पर चल रही हो, तो लगभग 60 मिनट के लिए सेक्शन में नियंत्रित की जायेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है