27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलवी ने चलाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान

तंबाकू या इसका सेवन बहुत ही हानिकारक एवं जानलेवा होता है. तंबाकू में निकोटिन होता है. यह शरीर को हानि पहुंचाता है.

जामताड़ा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को पुराना कोर्ट परिसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्व में तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के लिए लोगों को जागरूक करना होता है. तंबाकू उत्पादों का सेवन कई रूपों में किया जाता है जैसे- बीड़ी, सिगरेट, खैनी, गुटखा, जर्दा, हुक्का, चिलम, गांजा, भांग आदि. तंबाकू या इसका सेवन बहुत ही हानिकारक एवं जानलेवा होता है. तंबाकू में निकोटिन होता है. यह शरीर को हानि पहुंचाता है. निकोटिन मानव के शरीर में कैंसर आदि जैसी भयंकर बीमारियों को जन्म देता है. निकोटीन व्यक्ति को धीरे-धीरे नशे का आदी बना देता है. इसमें युवाओं और नशे के आदी व्यक्तियों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाता है. हम सबों का है यही सपना नशामुक्त हो देश अपना. स्वस्थ जीवन जीना है तो नशा को हाथ नहीं लगाना है. जीवन में स्वस्थ रहना है तो तंबाकू से दूर रहना है. हम सबों ने यह ठाना है, तंबाकू को जड़ से मिटाना है. मौके पर पीएलवी राजेश दत्त, अमित मिश्रा, श्याम सुंदर टुडु, निताई मंडल, मिहिर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel