जामताड़ा. जिला अंतर्गत 72 विद्यालयों में गठित साइबर सिक्योरिटी क्लब के मास्टर ट्रेनरों ने इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. डिजिटल युग में इंटरनेट और तकनीकी उपकरणों के तेजी से बढ़ते उपयोग, बैंकिंग, शिक्षा, संचार, सोशल मीडिया, खरीदारी जैसे क्षेत्रों में होने वाले लाभ. बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक किया. बताया कि आज हमें साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है. बच्चों को साइबर अपराध, इससे बचाव को लेकर जरूरी टिप्स भी दिए गए. साथ ही अपने अभिभावकों के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुकता लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है