बिंदापाथर. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर थाना क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया. नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, नाला सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह व बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एसडीपीओ ने लोगों से बच्चों की अफवाह से दूर रहने की अपील की. कहा कि अगर कभी भी गांव में कोई अनजान व्यक्ति दिखायी दे, तो कानून अपने हाथ में नहीं लें. पुलिस को सूचना दें या फिर टोल फ्री नंबर-112 पर डायल कर सकते हैं. मौके पर पुलिस पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी. बेवजह अफवाह में पड़कर भय का माहौल नहीं बनाएं. मौके पर उमेश सिंह, अवधेश कुमार, राजू महतो, कृष्ण चंद्र महतो, गणपति महतो, नारायण महतो, राजीव यादव आदि उपस्थित थे.
बच्चा चोर की अफवाह से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी, कुंडहित पुलिस हुई सतर्क :
कुंडहित. पिछले कुछ दिनों से कुंडहित क्षेत्र में बच्चा चोर की उड़ी अफवाह और इस वजह से ग्रामीणों के बीच हुई अफरातफरी को लेकर कुंडहित पुलिस सतर्क हो गयी है. इसके लिए कुंडहित थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों ने कुंडहित के अलावा विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें बच्चा चोर के उड़ रहे अफवाह की बाबत जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को कुंडहित थाना क्षेत्र के मगरायडीह एवं फुराकुसुम गांव में पुलिस निरीक्षक मो फारूक एवं थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने ग्रामीणों के बीच जागरूकता बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि किसी प्रकार की संदेहजनक स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचित करें और कानून अपने हाथ में ना लें. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बच्चा चोरी के मद्देनजर कभी-कभी मॉब लिंचिंग की घटनाएं घट जाती है, जिसका खामियाजा अंतत ग्रामीणों को ही उठाना पड़ता है. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस प्रकार की स्थिति होने पर ग्रामीण कानून अपने हाथ में लेने से बचें और हर छोटी से बड़ी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक क्षेत्र में बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है, बावजूद इसके आगे भी क्षेत्र में इस तरह का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है