बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे के मुर्गाबनी मोड़ स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस मनाया गया. मौके पर फतेहपुर प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, परेश यादव आदि ने सिदो-कान्हू के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया. बीडीओ ने कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हू के नेतृत्व में संताल परगना में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया गया था. वे अपने प्राणों की आहुति देकर अमर शहीद बने. इस अवसर पर उदलजोड़ी, पांचमोहली, खैरा, मोहनपुर आदि गांवों में भी हूल दिवस मनाया गया. मौके पर प्रकाश महतो, लक्ष्मी कांत टुडू, गिरिधारी मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है