नारायणपुर. नारायणपुर बाजार और पबिया (हरलाटांड़) में अनुज्ञप्ति प्राप्त संचालित शराब दुकानों को बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को सील कर दिया है. इस दौरान दुकान में मौजूद सामग्रियों की लेखा-जोखा करके हैंडओवर एवं टेकओवर रिपोर्ट तैयार किया गया. इसके बाद दुकान को यथा स्थिति सील कर दिया गया. विदित हो कि राज्य सरकार ने शराब दुकानों के संचालन के लिए नयी नीति बनायी है. नयी शराब नीति लागू होने तक दुकानों को सील रखना है. नयी नीति के पुनः प्रभावी रूप से लागू हो जाने के बाद ही दुकानों का संचालन होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है