फतेहपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में अबुआ आवास, पीएम आवास व मनरेगा की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया़. कहा कि विकास योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले, इसके लिए कर्मियों को बेहतर कार्य करने बात कही. अबुआ आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि जो लाभुक सैकेंड स्टेज का काम पूरा कर दिया है उसे सेकेंड स्टेज का भुगतान जल्द से जल्द करें, जो आवास अंतिम स्टेज पर है वैसे लाभुकों को भुगतान कर जल्द पूर्ण कराएं. पीएम आवास की समीक्षा हुए पंचायत सचिव को कई आवश्यक निर्देश दिए. मनरेगा की समीक्षा करते हुए सभी रोजगार सेवक को योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम पर लगाने का निर्देश दिया़. महिला मजदूरों की संख्या बढ़ाने काे कहा. मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार दास, बीपीओ टिंकू सिन्हा, प्रखंड समन्वयक तापस लायक, कनीय अभियंता पवन हेंब्रम, किशोर किस्कू, चंदन यादव, पंचायत सचिव तपन कुमार मंडल, कालीदास टुडू, रोजगार सेवक राजकिशोर झा, डीडीसी ने पौधरोपण के लिए किया भूमि पूजन फतेहपुर. प्रखंड कार्यालय के चारदीवारी के अंदर डीडीसी ने पौधरोपण के लिए भूमि पूजन किया. कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण के साथ परिवार और समाज का भी विकास होता है. पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए चुनौती है, लिहाजा हमें पौधेालगाकर पर्यावरण संरक्षण करना होगा. बच्चों में अभी से पौधे लगाने के प्रति जिज्ञासा पैदा करना है. झामुमो के जिला सचिव परेश यादव ने कहा कि पर्यावरण का संबंध हमारे जीवन से है. पर्यावरण हमें बहुत कुछ देता है. वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. मौके पर फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है