कुंडहित. मुर्गाबनी-राजनगर मुख्य सड़क गड़जोड़ी मोड़ के समीप एक कार ने एक बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने से बाइक चालक सड़क पर गिर कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, कुंडहित प्रखंड के झापदाहा निवासी मानिक कर्मकार अपनी बाइक से कुंडहित से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान काफी तेज गति से राजनगर की ओर जा रही एक कार ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे बाइक चालक मानिक कर्मकार गिरकर घायल हो गये. घायल मानिक को 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बाइक को पीछे से टक्कर मारने वाली कार (डब्ल्यूबी 38 एवाई 6451) को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है