बिंदापाथर. करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर गांव में छह जून को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का आगमन होने जा रहा है. इसे लेकर बिंदापाथर उच्च विद्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में भाजपा नेता माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. कहा कि छह जून को दुमका से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़क मार्ग से मोहनपुर पहुंचेंगे. इसी के मद्देनजर फतेहपुर व धतुला मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे. कहा कि वर्तमान में झारखंड के झामुमो सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. राज्य का विकास ठप पड़ा हुआ है. मौके पर ठाकुर मनी सिंह, निपेन सिंह, श्यामलाल टुडू, विक्रम सिंह, अबिता हांसदा, गौतम महतो, सुनील सिंह, सुभाष सिंह, पान टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है