मिहिजाम. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जामताड़ा इकाई ने बुधवार को मिहिजाम स्थित भाजपा कार्यालय से स्टेशन चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश महतो ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया. हर बार आतंकी आतंक फैलाने के मकसद से घटना को अंजाम दिया करते थे, लेकिन इस बार निहत्थे बेकसूर हिंदू सैलानियों को उनका धर्म पूछकर, उनका कपड़ा उतारकर देखने के बाद हिंदू होने का कॉन्फर्म करने के बाद गोलियों से भून डाला. इससे साफ प्रतीत होता है कि इन आतंकियों का मकसद ही सिर्फ हिंदुओं को मारना था. आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है. इन आतंकियों के पास से कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले है, लेकिन हम केंद्र सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि सिर्फ आतंकी को मारकर ही इस आतंकी घटना का बदला नहीं लिया जा सकता, बल्कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि इसराइल स्टाइल से पाकिस्तान को भी उसकी औकात दिखा देना चाहिए. भाजयुमो प्रदेश मंत्री मनीष दुबे ने कहा कि जिस तरह से कल पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है उससे साफ प्रतीत होता है कि आतंकी बिना स्थानीय लोगों की मदद से वहां इतना बड़ा घटना को अंजाम दे ही नहीं सकते. नगर अध्यक्ष लोकेश महतो ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीयों को है. एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार पर हम सभी को विश्वास है कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने कहा कि पूरा देश इस समय पीड़ित परिवार, केंद्र सरकार और भारतीय सेना के साथ है. मौके पर महेंद्र मंडल, अनिता शर्मा, शुभम साव, अजीत पासवान, दीपक शर्मा, गणेश पासवान, राजवीर पटेल, ओमप्रकाश साह, संजु देवी, बैधनाथ सोरेन, टिंकू पासवान, स्वाति सिंह आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

