26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों ने पीएम मोदी के 11 वर्षों के उपलब्धियों के बताया

नारायणपुर. प्रखंड के चंद्रपुर गांव में भाजपा नारायणपुर मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संकल्प सभा का आयोजन हुआ.

प्रतिनिधि नारायणपुर. प्रखंड के चंद्रपुर गांव में भाजपा नारायणपुर मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन हुआ. संकल्प सभा में कार्यक्रम प्रभारी भाजपा नेता दुबराज मंडल उपस्थित थे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल सुशासन के विषय में विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया. बताया कि नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. कहा कि जिस प्रकार से 11 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव में सड़क निर्माण हुआ, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत, आत्म निर्भर भारत, जनधन योजना, गरीबों के लिए प्रति व्यक्ति को पांच किलो फ्री राशन देश के 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाना वह ऐतिहासिक कार्य है, जो आज तक कांग्रेस की सरकार नहीं कर सकी थी. आज विश्व स्तर में भारत का डंका बज रहा है. पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में एक एक घर में जल नल देंगे, जो तीव्र गति से पूरे देश में काम चल रहा है. मौके पर संजय मंडल, पुरुषोतम पंडित, निर्मल सिंह, सुखदेव राय, जागेश्वर रजवार, रमेश दुबे, बलदेव हेंब्रम, सुबोध मंडल, बलदेव राय, शशिकांत मुर्मू, उमेश पंडित, चांदो देवी, कमली देवी, मंजू देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel