कुंडहित. भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने कुंडहित में कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इनका नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बिथिका झा ने किया. कैंडल मार्च पुराना थाना दुर्गा मंदिर से लौहारपाड़ा दुर्गा मंदिर तक निकाला गया. कैंडल मार्च में पूर्व कृषिमंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल मौजूद थे. निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दुर्गामंदिर परिसर में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थनाएं की गयी. मौके पर बिथिका झा ने कड़े शब्दों से निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग की कि इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे जिसका भी हाथ है उन सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, ताकि ऐसा कुकृत्य करने से पहले सौ बार सोचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है