मिहिजाम. पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद व मालदा में हुई हिंसा के विरोध में रूपनारायणपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम विरोध मार्च निकाला. रूपनारायणपुर के आमडंगा से आरंभ होकर डाबरमोड़ तक आयोजित इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए. विरोध मार्च में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाये. कहा कि राज्य में एक वर्ग सुनियोजित हिंसा का शिकार हो रहा है. इसमें सत्ताधारी दल की भूमिका संदिग्ध है. विरोध मार्च में भाजपा जिलाध्यक्ष देवतानु भट्टाचार्य, राज्य भाजपा नेता कृषनेंदु मुखर्जी, बप्पा चटर्जी, अरिजित राॅय, बबन मंडल, चिन्मय तिवारी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है